अनोखा तीर, हरदा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, चारुवा में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने सम्मिलित होकर निबंध लेखन, कविता पाठ एवं हिंदी की विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित हुए बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश वर्मा, पूर्व विधायक टिमरनी संजय शाह, शंकर खरबढ़िया, प्राचार्य पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय श्री झोड सहित अन्य जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री उइके ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों और सभी विद्यालय परिवार के साथ इस गरिमामयी आयोजन का हिस्सा बनकर अत्यंत हर्ष हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रचनात्मक गतिविधियाँ निबंध लेखन, कविता पाठ, स्व-रचित कहानियाँ व अन्य भाषायी प्रतियोगिताएं अत्यंत सराहनीय रहीं। बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति जो उत्साह और रचनात्मकता देखने को मिली, वह प्रशंसनीय है।

Views Today: 2
Total Views: 236

