अनोखा तीर, हरदा। नगर में 30 सितंबर को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सिंधी समाज नवयुवक उत्सव समिति के तत्वधान में बड़ी सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि भजन संध्या 30 सितंबर को रात्रि 9.30 बजे से शुरू होगी। इसमें इंदौर और देवास से सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष तिवारी, आकाश अग्रवाल और उनके साथीगण प्रस्तुति देंगे। आयोजक समिति ने नगर और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।

Views Today: 2
Total Views: 254

