खिवनी अभ्यारण के पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

अनोखा तीर, कन्नौद। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गुरूवार को साई गार्डन में खिवनी अभ्यारण के पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिले और चर्चा। ज्ञात हो कि वन विभाग द्वारा विगत माह खिवनी ग्राम सहित 15 अन्य ग्रामों के 75 आदिवासी परिवार के घर तोड़ दिए गए थे, उन परिवारों को न्याय दिलाने के लिए युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल इनानिया के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासियों ने पैदल मार्च कर भोपाल जाकर दिग्विजय सिंह से मुलाकात की थी। तब दिग्विजय सिंह ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था, गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार की समस्या को गंभीरता से सुना और वन विभाग के आला अधिकारियों चर्चा कर यह सुनिश्चित किया कि अब कोई गांव खाली नहीं कराया जाएगा एवं 2006 से पहले का जिन लोगों का कब्जा है या कब्जे से संबंधित कोई प्रमाण है तो उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। यह जानकारी फारेस्ट अधिकारियों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने अपने फोन का स्पीकर चालू कर सभी पीड़ित परिवार को सुनाई। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  शेख हलींम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, ओम पटेल, रमजान खान, राजवीर बघेल, पार्षद फारूक केलेवाला, अकरम खान, राजेश विश्नोई, विजय बैरागी, राजवीर कुड़िया, मोहन पटेल, लाल पटेल, तेजस्वी मांजरेकर सहित सैकड़ों आदिवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव अकरम खान ने दी।

Views Today: 30

Total Views: 116

Leave a Reply

error: Content is protected !!