खेड़ीपुरा से निकली भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा

schol-ad-1

-जबलपुर का इंटरनेशनल ब्रास बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति
-12 फिट ऊंची प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र

अनोखा तीर, हरदा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार शाम खेड़ीपुरा से भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। विघ्नहर्ता गणेश उत्सव समिति के 9वें स्थापना वर्ष पर आयोजित इस शोभायात्रा में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा ने भक्तिमय माहौल बना दिया। यह यह यात्रा खेड़ी पुरा से घंटाघर से चांडक चौराहा से टॉक चौराहा चौराहे से जय जैसानी चौक वहां से खेड़ीपुरा में समापन हुआ।
पंडालों और स्वागत द्वारों से जगमगाया नगर
शोभायात्रा की शुरुआत से पहले ही खेड़ीपुरा क्षेत्र आकर्षक पंडालों, भव्य स्वागत द्वारों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा था। मार्गों पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बप्पा का फूल-मालाओं और आरती के साथ स्वागत किया।

ब्रास बैंड की धुनों पर झूमे भक्त
समिति के हेमंत मोराने ने बताया कि इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहा जबलपुर का प्रसिद्ध इंटरनेशनल राजकुमार ब्रास बैंड। ऊर्जावान और मधुर धुनों ने ऐसा समां बांधा कि भक्तजन ताल से ताल मिलाकर झूमते हुए बप्पा का स्वागत करते रहे। बैंड की प्रस्तुति ने वातावरण को और अधिक उल्लासमय बना दिया।
12 फिट ऊंची प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में मिट्टी से निर्मित बुरहानपुर की 12 फिट ऊंची गणेश प्रतिमा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। भगवान गणेश की इस भव्य प्रतिमा के दर्शन से श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। प्रतिमा के साथ निकली धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियों ने शोभायात्रा की भव्यता में चार चांद लगा दिए और आकर्षक आतिशबाजी ने दशकों का मन मोह लिया।
आतिशबाजी से सजा आसमान
घंटाघर पर आतिशबाजी का विशेष आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी चमकदार आतिशबाजी से पूरा आसमान आलोकित हो उठा और बप्पा के जयकारों की गूंज से नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
युवाओं की मेहनत से सफल हुआ आयोजन
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के युवा सदस्य अर्पित, सार्थक, यश, श्री खोदरे, यश पटेल, मोहित, कृष्ण, अभि, पल्लव, हिमांशु, मयंक, ऋषि खोदरे, हेमंत सहित सभी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की। नगरवासियों ने कहा कि खेड़ीपुरा की गणेश शोभायात्रा हर साल और अधिक भव्य हो रही है और इस बार का आयोजन अविस्मरणीय बन गया है।

Views Today: 44

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!