अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में आबकारी विभाग के दल ने बुधवार को मदिरा के अवैध विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग के दल ने जांच के लिये टीम का गठन किया। इस टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए.एस. बघेल, डी.एस. चौहान तथा आबकारी उपनिरीक्षक दीपिका वाईकर व पूनम मानकर व सभी आबकारी आरक्षक शामिल थे। आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम कमताड़ा पहुंचकर जनपद सदस्य, उपसरपंच एवं सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में 13 स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान एक मकान से 4 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 45 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 1 प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही धारा 54 के तहत 12 स्थानों पर खाली तलाशीÓ दर्ज की गई।
Views Today: 4
Total Views: 460

