वैदिक विद्यापीठम में रंगदारी और मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। हरदा के छीपानेर स्थित वैदिक विद्यापीठम में 19 अगस्त को रंगदारी और मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है। टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बताया कि अबगांवखुर्द निवासी जगदीश गोल्या सुबह करीब साढ़े सात बजे वैदिक विद्यापीठम में घुसा। उसने संस्थान के संचालक निरंजन शर्मा के बारे में पूछताछ की और खुद को आनंद जाट का भेजा हुआ बताया। गोल्या ने शिक्षक धीरज विश्वकर्मा के साथ मारपीट की और संस्थान से एक लाख रुपए की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे तो वह फरार हो गया। पूछताछ में गोल्या ने कबूला कि आनंद जाट ने उसे शराब पिलाकर इस घटना को अंजाम देने के लिए उकसाया था। साथ ही आनंद जाट ने उसके मोबाइल से सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट भी डाली, जिन्हें बाद में हटा दिया गया। पुलिस के मुताबिक आनंद जाट पर हरदा और अन्य थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरी ओर, आनंद जाट की पत्नी सोनम धामा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके पति को छिंद जाते समय रास्ते में रोका और हिरासत में लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने फर्जी वीडियो बनाए हैं और पति पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया। साथ ही चौकी में अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने सोनम के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई है

Views Today: 2

Total Views: 316

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!