हरदा जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

schol-ad-1


कलेक्टर श्री जैन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
हरदा –
हरदा जिले में स्वतंत्रता दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई मैदान मिडिल स्कूल ग्राउण्ड हरदा में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के साथ परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। कलेक्टर श्री जैन ने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। उन्होने कार्यक्रम में आये स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, उनके परिजनों, शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सैनानियों के परिजनों को शॉल व श्रीफल प्रदान कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री जैन ने कार्यक्रम में जिले के विकास व उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बधाई संदेश का वाचन भी किया। कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिडिल स्कूल ग्राउन्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्री अनुराग पाण्डे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेवा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, वन मण्डलाधिकारी श्री अनिल चौपड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, पार्षदगण सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।


बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा ने प्रथम, तक्षशिला एकेडमी हरदा ने द्वितीय व होलीफेथ स्कूल हरदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर हरदा व सनफ्लॉवर हायर सेकण्ड्री स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
आकर्षक परेड सम्पन्न
आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक सुश्री रजनी सिंह गुर्जर ने किया। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस पल, जिला होमगार्ड, एनसीसी दल बालक महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एनसीसी दल बालिका शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा व महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का स्काउट गाइड दल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा का गाइड दल व रेडक्रास दल, शौर्य दल व पुलिस बैण्ड ग्रुप भी शामिल हुआ। परेड में सीनियर दल में विशेष सशस्त्र बल ने प्रथम, जिला पुलिस बल ने द्वितीय व जिला होमगार्ड दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर दल में एन.सी.सी. बालिका शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा ने प्रथम, एन.सी.सी. बालक महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय तथा महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट दल तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कलेक्टर श्री जैन ने शहीद गेलरी का अवलोकन किया
कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्थित शहीद गेलरी का अवलोकन किया व देश की आजादी के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, कलेक्टर निवास व अन्य कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने कलेक्ट्रेट में व कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम श्री अशोक डेहरिया, सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। नगर पालिका परिषद में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया ने ध्वजारोहण किया।

कलेक्टर श्री जैन ने स्कूल में विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
हरदा 15 अगस्त 25/
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम सांदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँच कर वहाँ के विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य श्री अनुराग पाण्डे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

Views Today: 2

Total Views: 2

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!