अनोखा तीर, हरदा। बारिश के मौसम में जल जनित रोगों की संभावनाओं को दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों को सलाह जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने नागरिकों को सलाह दी है कि सुरक्षित पेयजल स्त्रोतों का ही उपयोग करें। यदि जल के दूषित होने की संभवना हो तो, खुले कुओं का विसंक्रमण ब्लीचिंग पाउडर द्वारा एवं घरेलु पेयजल के भण्डारों के विसंक्रमण हेतु क्लोरीन की गोलियों का उपयोग करें। पानी के भण्डारण हेतु उपयोगरत बर्तन, मटका, ड्रम, डिब्बा, टंकी आदि को ढंक कर रखें। यथासंभव पानी उबालकर उपयोग करें। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने सलाह दी है कि ताजा भोजन का ही सेवन करें तथा ज्यादा देर का बना भोजन अथवा बांसी खाद्य वस्तुओं के उपयोग से बचें। सदैव भोजन व अन्य खाद्य सामग्रियों को उचित ढक्कन से ढंककर रखें ताकि मक्खियों व धूल से संभावित दूषण को रोका जा सके। सड़े-गले, फटे एवं कटे हुये फलों को नहीं खरीदें। सब्जियों व फलों को साफ पानी से धोने के बाद ही उपयोग करें तथा साफ चाकू से कांटें। हाट बाजारों में उपलब्ध खुला चाट, नाश्ता, खाना आदि के सेवन से बचें। खाना बनाने, परोसने व खाने के पहले हाथ साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह धोयें। शौच से आने के बाद हमेशा साफ पानी व साबुन से हाथ साफ करें एवं मिट्टी का उपयोग न करें। खुले में शौच से बचें एवं शौचालयों को स्वच्छ रखें।
Views Today: 20
Total Views: 20