जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता एक अगस्त को

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, परंपरा और लोक कला से स्कूली विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला एवं राज्य स्तरीय मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शिवांगी बघेल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष जिले की 89 स्कूलों के 267 विद्यार्थियों  ने पंजीयन कराया है। जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में किया जाएगा। नोडल अधिकारी सुश्री बघेल ने बताया कि दो चरणों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी जहां सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीम द्वितीय चरण मल्टीमीडिया राउंड में सहभागिता करेंगी, जिसमें  क्विज मास्टर द्वारा प्रतियोगिता को उत्सव के रूप मनाने के उद्देश्य से मल्टीमीडिया के माध्यम से रोचक प्रश्न पूछे जाएंगे। इस चरण में विजेता टीम राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी तथा प्रथम तीन टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा मैडल, प्रशस्ति पत्र तथा 3 दिवस और 2 रात्रि का मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों के भ्रमण हेतु कूपन प्राप्त होगा वहीं अगली तीन टीमों को मैडल, प्रशस्ति पत्र तथा 2 दिन 1 रात्रि का भ्रमण कूपन प्राप्त होगा। नोडल अधिकारी सुश्री बघेल एवं क्विज मास्टर नितिन सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जिले की सभी पंजीकृत टीमों से क्विज में भाग लेने के लिये एक अगस्त को प्रात: 8.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में उपस्थित होने की अपील की है।

Views Today: 2

Total Views: 378

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!