विधानसभा में विधायक डॉ. दोगने ने उठाए जनहित के मुद्दे, सरकार से मांगा जवाब

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार से जवाब मांगा और समाधान की मांग की। उन्होंने सड़क निर्माण, दुकानें तोड़े जाने, नगर पालिका में भ्रष्टाचार और इनडोर स्टेडियम निर्माण में देरी जैसे मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
अधूरे सड़क निर्माण पर सवाल
डॉ. दोगने ने सवाल किया कि हरदा जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा कितनी और कौन-कौन सी सड़कें बनाई जा रही हैं? क्या सभी गांवों को आपस में जोड़ा गया है? यदि नहीं, तो इसके पीछे की लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारी कौन हैं तथा उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाएगी? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि विभाग स्वीकृत प्रस्तावों के अनुसार ही कार्य करता है और गांव से गांव जोड़ने की कोई विशेष योजना विभाग के अधीन नहीं है।
रेलवे स्टेशन के पास तोड़ी गई दुकानों पर प्रश्न
विधायक ने नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन के पास तोड़ी गई दुकानों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या वे दुकानें 60-65 वर्षों से लीज पर थीं और बिना लीज निरस्तीकरण के क्यों तोड़ी गईं? जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि दुकानों पर अनधिकृत कब्जा था, जिनकी लीज और लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी थी, इसलिए हटाए गए। रोजगार या पुनर्व्यवस्था की कोई योजना प्रस्तावित नहीं है।
नगर पालिका हरदा में भ्रष्टाचार की जांच पर सवाल
विधायक ने पूर्व में भेजे गए तीन पत्रों का हवाला देते हुए पूछा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार की जांच में क्या प्रगति हुई? मंत्री ने बताया कि जांच दल गठित किया गया है, अधिकारियों को छह स्मरण पत्र भेजे गए, लेकिन अब तक पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। 17 जुलाई को अपूर्ण प्रतिवेदन मिला है, जिसे पुन: पूर्ण और स्पष्ट प्रतिवेदन के लिए वापस किया गया है। जांच प्रक्रिया अभी जारी है।
इनडोर स्टेडियम निर्माण में देरी
हरदा के ए.बी.एम. मैदान पर प्रस्तावित इनडोर स्टेडियम के निर्माण में देरी को लेकर भी विधायक ने सवाल किया। जवाब में बताया गया कि सैद्धांतिक स्वीकृति मई 2022 में दी गई थी, लेकिन भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। शेष 0.38 हेक्टेयर भूमि का उपांतरण लंबित होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। कार्य प्रारंभ की समय-सीमा बताना संभव नहीं है।
दो ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मांग
डॉ. दोगने ने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से  ग्राम कनारदा-धुरगाडा से नकवाड़ा  तक 10 किमी और ग्राम बून्दड़ा से धुरगाडा तक 3.5 किमी पक्के सड़क निर्माण की मांग की, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिले। विधायक डॉ. दोगने ने विभिन्न मुद्दों पर तथ्य आधारित प्रश्नों से सरकार को जवाबदेह बनाने का प्रयास किया। जवाबों से यह स्पष्ट है कि अनेक मामलों में कार्य प्रगति पर है, परंतु समयबद्ध क्रियान्वयन व पारदर्शिता की आवश्यकता बनी हुई है।

Views Today: 28

Total Views: 28

Leave a Reply

error: Content is protected !!