अनोखा तीर, छिंदवाड़ा। नाबालिगों की तस्करी के मामले में फरार चल रही महिला दलाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में जिले भर में नाबालिकों की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना देहात प्रभारी निरीक्षक जीएस राजपूत के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। 18 जुलाई 25 को देहात पुलिस द्वारा अपहृता को जिला दमोह से दस्तयाब किया गया। पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर तस्करी और खरीद-फरोख्त की धाराएं भी प्रकरण में जोड़ी गईं। प्रकरण में पहले ही तीन आरोपियों रितेश यादव पिता अशोक यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी गुरैया, छिंदवाड़ा, निधि यादव पति रितेश यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी गुरैया, छिंदवाड़ा, कमलेश लोधी पिता अजुद्दी लोधी, उम्र 21 वर्ष, निवासी नीमखेड़ा, थाना बटियागढ़, जिला दमोह को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी और घटना के बाद से फरार चल रही महिला तस्कर गीता उर्फ सीमा अहिरवार पति चतुर्भुज अहिरवार, उम्र 43 वर्ष, निवासी गौरझामर, थाना गौरझामर, जिला सागर को 30 जुलाई को देहात पुलिस की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपी महिला फरार होने की फिराक में थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जी.एस. राजपूत, उप निरीक्षक वर्षा सिंह, सउनि संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह, सायबर सेल से नितिन, आदित्य, सौरभ बघेल, महिला आरक्षक रानू और प्रमीला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Views Today: 28
Total Views: 28