कमिश्नर ने किया सोडलपुर की शासकीय कन्या शाला का निरीक्षण

schol-ad-1

-स्कूल में छात्राओं की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी  
-छात्राओं ने बताई कच्ची सड़क की समस्या, कहा…स्कूल आने में होती है परेशानी

अनोखा तीर, सोडलपुर। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे ग्राम सोडलपुर स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने प्रधानपाठिका ममता रिछारिया से छात्राओं की उपस्थिति और स्कूल में दर्ज कुल संख्या के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में कुल 71 छात्राएं दर्ज हैं, जिनमें से केवल 41 ही उपस्थित पाई गईं। इस पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए कहा, सरकार शिक्षकों को वेतन दे रही है, फिर भी विद्यार्थी स्कूल क्यों नहीं आ रहे? उन्होंने प्रधानपाठिका से पुस्तक, साइकिल, गणवेश और मध्यान्ह भोजन वितरण की स्थिति की भी जानकारी ली और छात्राओं की कम उपस्थिति के कारणों की जांच करते हुए पूछा कि क्या पालकों से नियमित संपर्क किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पालकों से संपर्क कर छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाए। इस दौरान कमिश्नर ने यह भी पूछा कि क्या शिक्षक ‘हमारा शिक्षाÓ ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। शिक्षकों द्वारा इंकार किए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि आगे से सभी शिक्षक ऐप पर अपनी उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करें। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कक्षा-कक्षों में पहुंचे और छात्राओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर भी जांच की, जिसमें कई क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता पाई गई। छात्राओं ने कमिश्नर से कहा कि बारिश के मौसम में स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी होती है, क्योंकि टीटी नगर से विद्यालय तक की सड़क कच्ची है और उसमें कीचड़ भर जाता है। कई छात्राएं कीचड़ में फिसल कर गिर जाती हैं, जिससे उन्हें मजबूरी में दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर आना पड़ता है। उन्होंने स्कूल तक पक्की सड़क बनाने की मांग की। इस पर कमिश्नर तिवारी ने तुरंत निर्णय लेते हुए मौके पर उपस्थित डीओ को निर्देश दिए कि वे तत्काल इस विषय की जानकारी जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को दें। निरीक्षण के दौरान डीओ डीएस रघुवंशी, प्रभारी बीआरसी राकेश मंडलेकर, संकुल प्राचार्य वायके. दुबे, जनशिक्षक रामकृष्ण गौर, राजेश गुर्जर सहित स्कूल स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

Views Today: 20

Total Views: 20

Leave a Reply

error: Content is protected !!