आपातकाल की 50वीं बरसी पर निकाला मशाल जुलूस

-संविधान सम्मान और मीसा एक्ट के विरोध में एकजुट हुए संगठन

अनोखा तीर, हरदा। 25 जून 1975 को देश में लगे आपातकाल की 50वीं बरसी के अवसर पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (एबीजीपी) द्वारा संयुक्त रूप से एक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। यह आयोजन संविधान के सम्मान में तथा काले कानून माने जाने वाले मीसा एक्ट के विरोध में किया गया। जुलूस की शुरुआत शाम को परशुराम चौक, प्रताप टॉकीज परिसर से हुई, जो टांक चौराहा तक निकाला गया। मशालों के साथ निकले प्रतिभागियों ने नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत हरदा इकाई से जौहरी कमल सोनी, संजय थाते, मदनलाल सोनी, प्रहलाद नागवे, रितेश भावसार एवं ओमप्रकाश जाट सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जुलूस के दौरान वक्ताओं ने 1975 में लगी इमरजेंसी को भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय बताते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए नागरिकों को सजग रहना आवश्यक है। इस तरह के आयोजन देश के युवाओं को इतिहास से सीख लेने और संविधान के मूल्यों की रक्षा हेतु प्रेरित करते हैं।

Views Today: 6

Total Views: 184

Leave a Reply

error: Content is protected !!