ग्राम पंचायत कोटगांव में लाखों का भुगतान, ग्रामीण अनजान 

अनोखा तीर तरुण मेहरा, माखन नगर/ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोटगांव एक बड़ी ग्राम पंचायत है, जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा कई निर्माण कार्य एवं सामग्री खरीदी गई है, यदि ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान की गई राशि को जोड़ा जाए तो लाखों में है, परंतु ग्राम पंचायत द्वारा जो भुगतान किया जा रहे हैं वह आखिर ग्रामीणों को क्यों नहीं बताए जाते, आखिर क्यों ग्रामीण ग्राम पंचायत द्वारा किए गए भुगतान से अनजान रहते हैं, यह सवाल पंचायत द्वारा किए गए भुगतान को संदेह के घेरे में खड़ा करता है, यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि ग्राम पंचायत कोटगांव के एक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत नियमित तो नहीं खुलता है और जो कार्य हो रहे हैं या पंचायत द्वारा जो बिल भुगतान किया जा रहे हैं उनकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी जाती, ग्रामीण ने यह बताते हुए शर्त रखी की मेरे नाम को प्रकाशित न किया जाए।

 ग्राम पंचायत कोटगांव द्वारा

10 अप्रैल 2024 में आरसीसी नाली निर्माण राधेश्याम के घर से बलिया नाल तक, गोल बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को ₹32 हजार की राशि का भुगतान किया गया, सामुदायिक सोक्त गड्ढा के लिए गोल बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को ₹20 हजार 2 सौ रुपए का भुगतान किया गया, सामुदायिक सोक्ता गड्ढा अमन सिंह को 14 हजार का भुगतान किया गया,

सामुदायिक सौक्ता गड्ढा के लिए मिस्टी इलेक्ट्रिकल्स एवं सेनेटरी वेयर को ₹20 हजार का भुगतान किया गया, 

23 मई 2024 गोल बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को ग्राम की साफ सफाई के लिए 33 हजार रुपए का भुगतान किया गया, मतदान केंद्र की साफ सफाई एवं शौचालय सफाई कार्य के लिए गोल बिल्डिंग मटेरियल को 7 हजार 2 सौ रुपए का भुगतान किया गया,

28 मई 2024 को लोकसभा मतदान केंद्र पर टेंट सामग्री का भाड़ा 27 हजार 7 सौ रुपए भोजराज यादव को भुगतान किया गया।

03 अगस्त 2024 को वंदई इंफो प्राइवेट लिमिटेड इंडिया टैक्स वसूली कार्य के लिए 8556 रुपए का भुगतान किया गया, पंचायत दर्पण पोर्टल बोर्डिंग हेतु वंदई इंफो प्राइवेट लिमिटेड इंडिया को 33,950 रुपए का भुगतान किया गया,

26 सितंबर 2024 में पंचायत भवन में जाली लगाने के लिए देव कृपा एजेंसी को 57,522 रुपए भुगतान किए गए,

04 अक्टूबर 2024 को आरसीसी नाली निर्माण राधेश्याम के घर से बेलिया नाले की ओर – आकाश एंटरप्राइजेज 32 हजार का भुगतान किया गया।

20 अक्टूबर 2024 को आरसीसी नाली निर्माण राम जी बाबा के घर से रघुवीर यादव के घर की ओर के लिए 99,760 रुपए का भुगतान देवकृपा एजेंसी को किया गया, आरसीसी नाली निर्माण राम जी बाबा के घर से रघुवीर यादव के घर की ओर के लिए 99,650 रुपए का भुगतान देवकृपा एजेंसी को किया गया, आरसीसी नाली निर्माण राम जी बाबा के घर से रघुवीर यादव के घर की ओर के लिए 99,606 रुपए का भुगतान देवकृपा एजेंसी को किया गया।

03 दिसंबर 2024 को रमेश यादव के घर से छुटुआ दादा के घर तक के लिए गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को 99 हजार का भुगतान किया गया, रमेश यादव के घर से छुटुआ दादा के घर तक के लिए गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को 99 हजार का भुगतान किया गया।

16 दिसंबर 2024 को (1)आरसीसी नाली निर्माण कार्य सज्जन के घर से शंकर लाल के घर तक कर के लिए गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को ₹50 हजार का भुगतान किया गया, (2) आरसीसी नाली निर्माण कार्य सज्जन के घर से शंकर लाल के घर तक कर के लिए गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को ₹50 हजार का भुगतान किया गया, (3) आरसीसी नाली निर्माण कार्य सज्जन के घर से शंकर लाल के घर तक कर के लिए गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को ₹50 हजार का भुगतान किया गया, (4) आरसीसी नाली निर्माण कार्य सज्जन के घर से शंकर लाल के घर तक कर के लिए गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को ₹50 हजार का भुगतान किया गया,

21 दिसंबर 2027 को ग्राम पंचायत में साफ सफाई कार्य के लिए 10,800 रुपए एवं 2 हजार रुपए ट्रैक्टर ट्राली से लोडिंग कर के लिए ललित यादव को भुगतान किए गए।

25 दिसंबर 2024 को देव कृपा एजेंसी को तीन सेट फिटिंग पाइप एवं चादर के लिए 16,750 रुपए भुगतान किया गया।

 06 फरवरी 2025 को (1) सीमेंट, गिट्टी, रेता गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को 59 हजार रुपए, (2) सीमेंट, गिट्टी, रेता गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को 59 हजार रुपए, (3) सीमेंट, गिट्टी, रेता गोविंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को 59 हजार रुपए, (4) मशीन किराया, सेंटिंग, एवं वाइब्रेटर के लिए 40 हजार 800 का भुगतान किया गया।

04 मार्च 2025 को स्टेशनरी एवं जनरल स्टोर को 4932 स्टेशनरी खरीदने के लिए भुगतान किए गए।

26 जनवरी 2025 श्री कृष्ण फैमिली रेस्टोरेंट एंड होटल को 30 किलो लड्डू के लिए 7500 भुगतान किया गया।

Views Today: 4

Total Views: 514

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!