किसान अब 21 मार्च तक करा सकेंगे चना, मसूर व सरसों का पंजीयन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की तिथि 21 मार्च तक बढ़ाई गई है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि पूर्व में चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की तिथि 17 मार्च तक निर्धारित थी, किसान भाईयों के हितों को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की तिथि को 21 मार्च तक बढ़ाया गया है। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि 21 मार्च से पूर्व चना एवं सरसों फसल का पंजीयन करा लेवें, ताकि शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल का उपार्जन किया जा सके। उन्होने बताया कि किसानों ने जिन केन्द्रों पर गेहूं का पंजीयन कराया था, उन्हीं केन्द्रों पर चना, मसूर व सरसों का पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आने पर, कृषि विभाग के जिला या खण्ड स्तरीय कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है अथवा कृषि विभाग के तुलसीराम बरबडे के मोबाइल नम्बर 9926985277 पर संपर्क कर मार्गदर्शन लिया जा सकता है।

Views Today: 2

Total Views: 350

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!