समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 24 मार्च को  

 

अनोखा तीर, हरदा। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 25 मार्च को होना था, जो कि अब 24 मार्च को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 मार्च को शाम 4 बजे से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ.यादव लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं एवं ‘समाधान एक दिवसÓ जैसे विषयों की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इस बार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन व राशि के भुगतान से संबंधित प्रकरणों, हेण्डपम्प के रखरखाव, संबल योजना, राशन कार्ड, सरपंच सचिव, रोजगार सहायक व अन्य के द्वारा योजना का लाभ दिलाने हेतु अनुचित राशि की मांग तथा छात्रवृत्ति संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा करेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 416

Leave a Reply

error: Content is protected !!