सास-ससुर, पति, नंदोई को गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल

अनोखा तीर, रहटगांव। मंगलवार को थाना रहटगांव में चार लोगों पर दहेज प्रताड़ना से मृत्यु सहित अन्य मामले को लेकर सास-ससुर, पति, नंदोई पर कायमी की गई है। मामला टिमरनी न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि विगत दिनों रहटगांव की निशा तंवर उम्र लगभग 30 साल की संदिग्ध अवस्था जहरीले पदार्थ के सेवन से मृत्यु हुई थी। जिसका टिमरनी में पीएम किया गया। मर्ग रिपोर्ट के आधार पर एवं परिजनों के कथन के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति विष्णु पिता महेश तंवर एवं ससुर महेश तंवर,सास मिश्री बाई एवं नंदोई राजेश तंवर पिता मांगीलाल तंवर पिपलानी थाना किल्लौद पर धारा 80 (2),3 (5) बीएनएस में सोमवार मामला दर्ज कर मंगलवार को टिमरनी न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब हे कि गुरुवार दोपहर को तंवंर मोहल्ले के निवासी निशा पत्नी विष्णु तवंंर उम्र लगभग 30 साल की जहरीले पदार्थ के सेवन से तबीयत खराब हुई, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसका पीएम शुक्रवार सुबह टिमरनी में किया गया था। वहीं पति विष्णु की जहरीले पदार्थ के सेवन से तबीयत खराब होने से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया था।

Views Today: 2

Total Views: 294

Leave a Reply

error: Content is protected !!