-दादा गुरु का किया भव्य स्वागत
-1500 दिनों से निराहार दादा गुरु, नर्मदा जल ही बनी शक्ति
-भमौरी हरिहर आश्रम में कुछ समय विश्राम के बाद परिक्रमा हंडिया नाभिधाम पहुंची


अनोखा तीर, हंडिया। त्वदीय पाद् पंकजम नमामि देवी नर्मदे यह शब्द जब मन्दिरों में आरती के समय गुंजायमान होते हंै तो आत्म शांति का एहसास होता है। दादा गुरु जी भी एक ऐसी शख्सियत है जिन्हें मां नर्मदा का साक्षात आशीर्वाद है। उन्होंने 15 नवंबर 2024, को कार्तिक पूर्णिमा से प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से मां नर्मदा खण्ड की अकल्पनीय अखण्ड निराहार मां नर्मदा सेवा परिक्रमा आरम्भ की। इस यात्रा में दादा, गुरू के साथ सैकड़ों की संख्या में नर्मदा भक्तों का काफिला भी पैदल चल रहा है। समरस्ता नर्मदा सेवा परिक्रमा का तृतीय चरण है। जिसमें दादा पिछले 15०० दिनों से निराहार चल रहे हैं। इसी तारतम्य में मंगलवार को श्री दादा गुरु जी निरंतर भक्तो के साथ भमौरी के हरिहर आश्रम पहुंचे, जहां आश्रम के संत श्री राजेश दासजी महाराज ने दादा गुरु का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी पहुंचकर दादा गुरु से आर्शीवाद लिया। श्री पटेल भी पैदल दादा गुरु के साथ हंडिया पहुंचे, जहां नगर में जगह- जगह फूलों की पंखुड़ियों से गुरु का स्वागत किया गया। हंडिया वीर तेजाजी परिसर में सभी परिक्रमा यात्रा में शामिल भक्तों ने भंडारा प्रसादी की तथा आगे की यात्रा की ओर रवाना हुए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दादा गुरु जी की पैदलयात्रा को लेकर हरदा जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हंै। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य कर्मचारी भी यात्रा के साथ-साथ चल रहे थे।
Views Today: 2
Total Views: 328

