सिवनी मालवा : सामान्य प्रशासन सभापति और पार्षद ने देखी नपा की व्यवस्था 

समय पर नहीं आए चार कर्मचारी तीन अनुपस्थित होगी कार्रवाई 

 के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। नगरपालिका में कार्यालय में अव्यवस्था की जानकारी लगते ही सामान्य प्रशासन विभाग के सभापति दीपक बाथव पार्षद ईश्वर दास जमीदार ने मंगलवार को नगर पालिका के चैनल गेट पर बैठ गए और समय पर नहीं आ रहे कर्मचारियों के नाम लिख लिए और कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को नाम देंगे

पार्षद ईश्वरदास जमीदार और पार्षद दीपक बाथव,कार्यालय पहुंच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसमें कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में उनके विभाग के प्रमुख अधिकारियों से जानकारी ली। बताया कि नगर पालिका के कई कर्मचारी हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करते है, साथ ही कुछ कर्मचारी बिना कारण अनुपस्थित भी रहते है। सामान्य प्रशासन के सभापति ने नाराजगी वयक्त की पार्षद ईश्वर दास जमीदार ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका में आने वाले किसी भी नागरिक को असुविधा ना हो, कर्मचारियों का रवैया भी आमजन के प्रति सम्मानजनक हो दीपक बाथव ने बताया कि हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करने वाले कर्मचारियों पर नगर पालिका कार्रवाई करेगी। साथ ही जो कर्मचारी बिना किसी कारण के कार्यालय से अनुपस्थित रहते है उनपर कार्रवाई होगी कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने के निर्देश भी दिए गए है, बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का वेतन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Views Today: 4

Total Views: 192

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!