हरदा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाली नायडू गैंग का एक अरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार

फरीयादी की शर्ट पर गंदगी डालकर लूटे थे १ लाख १० हजार रुपए
आरोपी को कोतवाली पुलिस ने नंदुबार महाराष्ट्र के एक गांव से पकड़ा
 अनोखा तीर, हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस को एक लूट मामले में सफलता मिली है। शहर मेें दिन दहाड़ेे १ लाख १० हजार की लूट को अंजाम देेने वाली नायडु गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने नंदुबार महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम मेें  प्रेस वार्ता  अयोजित कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया। एसडीओपी अर्चना शर्मा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुुए अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। ममाले की जांच में पुलिस को घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर  कुल तीन लोग स्पष्ट हुए। जिनके चेहरे कद काठी स्पष्ट हुई।आरोपियों का रूट ट्रेक किया गया और आरोपियों की लोकेशन नवापुर वाकीपाड़ा जिला नंदुरबार महाराष्ट्र की पाई गई। उक्त स्थान पर दबिश दी गई दबिश मे आरोपी शिवकुमार पिता मारमुत्तु नायडु उम्र 45 साल निवासी नवापुर वाकीपाड़ा, जिला नंदुरबार महाराष्ट्र को हिरासत में लिया गया और आरोपी से मशरूका 10 हजार रूपये जप्त किए गए। पूछताछ में आरोपी ने फरियादी पर गंंदा पानी फेकने की बात बताई है। आरोपी के दो साथी आकाश पिता गोपी नायडु उम्र 25 साल और सागर पिता बालू नायडु उम्र 18 वर्ष  दोनों निवासी नवापुर वाकीपाड़ा जिला नंदुरबार महाराष्ट्र अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही उनकों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपस में रिश्तेदार हंै आरोपी
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले ने बताया कि तीनों आरोपी एक ही गांव केे रहने वाले है औैर आपस में रिश्तेदार है। शिवकुमार और आकाश चाचा-भतिजे है। वही सागर की शादी आकाश की बहन से होना तय हुई है। फरार आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर ली गई हैै। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। महाराष्ट्र जाकर आरोपी को पकड़ने में एसआई रिपुदमन राजपूत और टीम की अहम भूमिका रही है। टीम ने आरोपी के गांव पहुंंचकर पहले आरोपी की रैकी की और गिरफ्तार करके हरदा लाया गया। आरोपी को न्यायालय हाजिर कर जेल दाखिल किया जाएगा।
वारदात को अंजाम देने अपनाते हैं अलग तरह का तरीका
आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए अलग तरह का तरीका अपनाते हैं, जिसमें वह मुख्य रूप से बैंक के आस-पास पैसे निकाल रहे बुजुर्ग व्यक्ति को चिन्हित कर उसको फालो करते हैं। जिसके बाद उसके कपड़ों में गंदा पानी डालकर फरियादी के कपड़े गंदे हो गए हैं बताकर फरियादी का ध्यान कपड़े साफ करने की ओर भटकाकर चंद सैकेंड के दौरान रुपए भरा बैग छीनकर भाग जाते हंै। आरोपी मोबाईल का उपयोग भी बहुत कम करते है। अपना हुलिया भी भीक मांगकर खाने वालों जैसा रखते हैं, ताकि कोई उन पर शंका न कर सके।
यह है पूरा घटनाक्रम
१ फरवरी को दोपहर करीब दो बजे फरियादी रामभरोस विश्वकर्मा निवासी अबगांवकला शहर की बस स्टैण्ड के पास स्थित स्टेट बैंक से रुपए निकालने गए थे। जहां चेक के माध्यम से एक लाख रुपए निकाले थे। फरियादी ने अपने पास रखे एक काले रंग के छोटे बैग में निकाली राशि रख ली, वही बैग में फरियादी के पहले से ही दस हजार रुपए रखे थे। बैंक से निकलने के बाद फरियादी गांव जाने के लिए राजस्थान मिष्ठान भंडार इंदौर रोड पर बस का इंतजार कर रहेे थे, तभी फरियादी को एक आदमी जिसने नीले रंग की जेकेट पहनी थी कहा कि तुम्हारी पीठ पर किसी ने उल्टी कर दी है। इसे साफ कर लो और फरियादी के आसपास घूमने लगा। फरियादी के द्वारा वहीं खड़ी एक मोटरसायकल पर अपना रुपयों वाला बैग टांगा गया और अपने कपड़े साफ करने लगा, इतने में वह अज्ञात व्यक्ति बैग लेकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया।

 

Views Today: 2

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!