नरवाई न जलाने के लिए किसानों को प्रेरित करें

अनोखा तीर, हरदा। उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जेएल कास्दे की अध्यक्षता में गुरुवार को विकासखण्ड हरदा, टिमरनी, खिरकिया के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अधिकारियों को नरवाई नही जलाने के लिए कृषको को प्रोत्साहित करने तथा नरवाई नही जलाने से होने वाले लाभ से कृषको को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में  निर्देशित किया कि गेहूं व चना की फसल कटाई के बाद मृदा नमूना एकत्रीकरण करें तथा ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बुवाई के लिए डबल लॉक केंद्र, एम.पी.एग्रो व विपणन समितियों में उपलब्ध उर्वरको की जानकारी कृषको को दें ताकि कृषको को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध हो सके। बैठक में बताया गया कि मूंग फसल का बीज, म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, बीज उत्पादक समिति, बीज कंपनी एवं निजी विक्रेताओ के पास पर्याप्त बीज उपलब्ध है। कृषक अपनी सुविधा अनुसार बीज क्रय कर सकते है।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!