अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज

schol-ad-1

 मुख्यमंत्री करेंगे लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण  
अनोखा तीर, हरदा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्रात: 11 बजे कुशाभाउ ठाकरे हॉल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाÓ की राशि अंतरित करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के होटल हवेली में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ‘रेवा शक्ति अभियान सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा तथा पोषण प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रात: 10:45 सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलन व कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। प्रात: 11 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम व मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन का वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद डाटर्स क्लब के अनुभव साझा किए जाएंगे। इसके बाद कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन यंत्री श्रीमती झानिया तथा अतिथियों का उद्बोधन होगा। इसके बाद प्रशस्ति पत्र वितरण, महिला अधिकारियों का सम्मान, डाटर्स क्लब में सम्मिलित बालिकाओं का सम्मान, राज्य एवं जिला स्तर पर चयनित बालिकाओं का सम्मान, महिला व्यवसायियों का सम्मान तथा रेवामित्रों का सम्मान किया जाएगा।

Views Today: 8

Total Views: 212

Leave a Reply

error: Content is protected !!