संभागायुक्त ने वन ग्राम आमसागर व धौलपुर का किया दौरा

अनोखा तीर, हरदा। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त केजी तिवारी ने शुक्रवार को जिले के वन ग्राम आमसागर में आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थित कार्यकर्ता से महिला बाल विकास विभाग के पोषण ट्रेकर एप संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र प्रतिदिन खुलते हैं या नहीं, इसकी पोर्टल पर प्रतिदिन एंट्री होना चाहिए। यदि एंट्री नहीं हो रही है तो संबंधित कार्यकर्ता की लापरवाही सिद्ध होती है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ सेक्टर सुपरवाइजर को भी जवाबदार माना जाएगा। उन्होने निर्देशित किया कि सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर पोषण ट्रेकर एप पर एंट्री की प्रतिदिन समीक्षा करें तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने भ्रमण के दौरान गांव में उपार्जन केंद्र की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपार्जन पंजीयन के विरूद्ध किसानों का सत्यापन कम हो रहा है। उन्होने अधिकारियों को सत्यापन तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने भ्रमण के दौरान राशन की दुकान पर खाद्यान्न उपलब्धता व ग्रामीणों को गांव में पेयजल उपलब्धता की जानकारी ली। कमिश्नर श्री तिवारी ने गांव में बंद पड़े हेण्डपंपों को तत्काल दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने गांव में पानी सप्लाई के लिए पंचायत को एक अतिरिक्त मोटर खरीद कर रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लोगों को सुबह शाम पानी सप्लाई नियमित रूप से हो सके, यह सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने इस दौरान आम सागर के ग्रामीणों को नल जल योजना हेतु शुल्क प्रतिमाह जमा करने की समझाईश दी। कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम धौलपुर में भी नल जल योजना की प्रगति की जानकारी ली।

Views Today: 6

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!