अनोखा तीर, हरदा। श्री राठौर क्षत्रिय समाज क्षेत्रीय संगठन द्वारा वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 9 मार्च रविवार को रखा गया है। जिसमें जिले के सभी सामाजिक लोग भाग लेंगे। समाज के जिला अध्यक्ष शिवनारायण राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर राठौर समाज की बैठक का आयोजन समाज के मांगलिक भवन में किया जाएगा। जिसमें सामाजिक विकास और कुरीतियों को बंद करने पर चर्चा की जाएगी। समाज की निर्माणाधीन मांगलिक भवन में जिन दानदाताओं द्वारा राशि प्रदान की गई है, उनका सम्मान भी किया जाएगा। बैठक का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा। सबसे पहले वीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ बैठक प्रारंभ होगी। मांगलिक भवन निर्माण के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। भवन निर्माण में सहयोग करने वाले दानदाताओं का सम्मान भवन के संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण कर आगे के निर्माण करने पर चर्चा होगी। वहीं समाज के द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन पर भी चर्चा की जाएगी। इस दौरान सभी सामाजिक लोगों से समाज के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी।
Views Today: 4
Total Views: 40