अनोखा तीर, हरदा। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने शुक्रवार को ग्राम हीरापुर में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उक्त कार्य के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसका भूमि पूजन हरदा विधायक दोगने द्वारा समस्त कांग्रेसजनों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर किया गया। साथ ही ग्राम में पंचायत निधि की राशि से निर्मित होने वाले सीसी सड़क मार्ग का भी भूमिपूजन किया गया। ग्राम को मिली उक्त सौगात के लिए समस्त ग्रामवासियों द्वारा विधायक दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती साधना मनीष व्यास, उप सरपंच श्रीमती रीना ओम प्रकाश गुर्जर, ग्राम सचिव मेहताब गौर, सहायक सचिव नामी धार्मिक, अनिल सूरमा, कैलाश पटेल, राजेश गुर्जर, अखिलेश गुर्जर, रोहित गुर्जर, रामविलास गुर्जर, काशीराम, संतोष, पूनम यादव, विनय मालवीय सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Views Today: 36
Total Views: 36