डायल 100 की टक्कर से युवक घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे चारुवा रोड पर हंड्रेड डायल ने सोनपुरा से मांदला जा रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक को पैर और सिर में गंभीर चोट आई। टक्कर के बाद पुलिस वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया। जानकारी अनुसार संतोष पिता रामदास कोरकू उम्र ३० वर्ष निवासी सोनपुरा  बाबड़ी के पास पीछे से आ रही हंड्रेड डायल ने  टक्कर मार दी। हादसे में संतोष के दोनों पैर और सिर में गंभीर चोट आईं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें पहले खिरकिया अस्पताल ले जाया गया। बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल संतोष ने बताया कि वह मांदला में ईट बनाने का काम करता है। वह अपने गांव से पिता की मौैसी स्वयं की दादी को लेकर आया और चारूवा में मेले में छोड़ने के लिए बावड़ी के पास सड़क किनारे खड़ा था औैर उसे मादंला जाना था। तभी पीछे से तेज रफ्तार डायल १०० आई औैर उसकी खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण उसे गंभर चोट आई है। घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस और घायल के अलग-अलग बयान


डायल १०० के पायलट सुनील किरार के द्वारा बताया गया कि ग्राम रुनझुन से फरियादी एवं अनावेदक को हंड्रेड डायल से थाने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार ने अपने साथी को उतारने के लिए अचानक बाइक मोड दी बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुलिस वाहन सड़क से उतरकर बिजली के खंभे से टकरा गया। इस हादसे में हंड्रेड डायल में बैठे सभी लोग सुरक्षित है। वही घायल संतोष का कहना है वह अपनी दादी को बाइक से उतार चुका था और मादंला जाने वाला था। मेरी बाइक तो खड़ी ही थी। जब मुझे सिधे आगे जाना था तो मैं बाइक को मोड कैसे सकता हूं।

Views Today: 26

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!