अनोखा तीर, हरदा। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल व अस्पतालों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पवनसुत गुप्ता को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए एक कंट्रोल रूम बना कर उसमें एक सम्पर्क अधिकारी नियुक्त करें जो कि पेयजल संबंधी समस्याओं की मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री सिंह ने नल जल योजना का कार्य समय पर पूर्ण न करने पर निर्माण एजेन्सी भगवती इंटरप्राइजेस को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी निर्माण एजेन्सियों को समय सीमा में नल जल योजना का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर पंचायत को हेण्डओवर करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण इवने सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Views Today: 54
Total Views: 54