अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय शिविर का समापन डॉ.अरुण सिकरवार प्राचार्य की अध्यक्षता में हुआ। इस सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह के अवसर पर खिड़कीवाला ग्राम पंचायत के सरपंच रामदास कलम, सचिव सुमेर सिंह राजपूत, श्रीमती अनुसुइया मालवीय को मुख्य अतिथि रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ.सत्येंद्र सिंह परिहार, महेंद्र सिरोही, आशीष शर्मा को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनएसएस की छात्रा इकाई डॉ.आशा गायकवाड एवं छात्र इकाई के प्रभारी डॉ.राजेश गौर ने बताया कि स्वयंसेवकों की अलग अलग दल और दल नायक बनाया गया, जिसके माध्यम से उन्हें एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन हेतु सभी दलों/समूहों को दायित्व सौंपा गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बहुत ही सक्रियता के साथ कार्य को संपन्न किया और सफलतापूर्वक यह शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ अरुण सिकरवार, पूर्व प्राचार्य डॉ संगीता बिले, प्रशासनिक अधिकारी व्हीके विछोतिया, नेक प्रभारी डॉ.धीरा शाह, डॉ.राकेश परस्ते, डॉ.यशवंत अलावा, डॉ.पूनम गुर्जर, डॉ.राहुल सराठे, डॉ.शितीका बर्कले, डॉ.सर्वेंद्र पटेल, राजेश दीक्षित, केएल मालवीय सहित महाविद्यालय के समय स्टाफ उपस्थित हुए। अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सात दिवसीय शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत खिड़की वाला के समस्त नागरिक, ग्रामीणों, विद्यार्थियों को रैलियों, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से एवं विद्यालयों में पहुंचकर स्ववच्छता, डिजिटल साक्षरता, गुड टच बैड टच, बौद्धिक सत्र, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, साफ-सफाई, युवाओं की भागीदारी, साइबर क्राइम, समाज सेवा, व्यक्तिव विकास, जिम्मेदारी का महत्व, अनुशासन आदि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सभी को जागरूक किया गया।
Views Today: 4
Total Views: 52