भारतीय किसान संघ ने मनाया स्थापना दिवस
अनोखा तीर, हरदा। जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ हरदा तहसील के सदस्यों द्वारा बलराम चौक पर स्थापना दिवस पर्व के रूप मेें मनाया गया। किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा बलराम प्रतीक चिन्ह की पूजा-अर्चना की गई। साथ भगवान बलराम से किसानों की ऊपज में वृद्धि की कामना की गई।प्रांत मंत्री नरेन्द्र दोगने ने बताया की भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च सन 1979 को राजस्थान के कोटा शहर में की गई थी। किसान संघ किसानों के हितों की रक्षा हेतु सजग प्रहरी की तरह गैर राजनीतिक रूप से सतत कार्य करता रहता है। कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने कृषि उपसंचालक से मुलाकात की और मूंग फसल के लिए डीएपी की उपलब्धता सोसायटियोंं के माध्यम से कराई जाने की मांग की। इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री विजय मलगाया, बृजमोहन राठौर, श्याम पाटिल, आनंद राम किरार, राजेंद्र बांके, दीपचंद नवाद, विनोद पाटिल , कैलाश जलावड़ा, बालकदास छापरे, संतोष गौर और रेवा शंकर दोगने उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 44