मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जीआईएस की सफलता पर मंत्रीद्वय श्रीमती उइके ने एवं सुश्री भूरिया ने दी बधाई

भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके एवं महिला बाल विकास सुश्री निर्मला भूरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की अभूतपूर्व सफलता के लिए शॉल, श्रीफल और भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर बधाई दी।

मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रभावी नेतृत्व में प्रदेश निवेश और उद्योगों के लिए एक आदर्श केंद्र बनकर उभर रहा है। जीआईएस के सफल आयोजन से देश-विदेश के निवेशकों का मध्यप्रदेश पर विश्वास और मजबूत हुआ है। इससे राज्य में बड़े पैमाने पर औद्योगिक विस्तार और आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

Views Today: 6

Total Views: 216

Leave a Reply

error: Content is protected !!