सीएम हेल्पलाईन में की शिकायत, सड़क की मरम्मत कराने की मांग  

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। खिरकिया से आशापुर सड़क की हालत बहुत खराब हो चुकी है। युवा उपभोक्ता कल्याण समिति जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े के द्वारा इसको लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई। वहीं संबंधित विभाग को भी इस बात से अवगत कराया है। इस रोड पर वाहन लेकर जाना बहुत मुश्किल है। इस बात से पहले भी संबंधित विभाग को अवगत करा चुके हैं। उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि शीघ्र निर्माण कार्य किया जाएगा, लेकिन आज तक भी इस रोड पर मरम्मत कार्य नहीं किया गया। हाईवे रोड होने के कारण इस रोड पर बहुत आवागमन होता है। ग्रामीणजन अपने मरीज को लेकर खंडवा भी जाते हैं, लेकिन मार्ग खराब होने के कारण बहुत परेशान होना पड़ता है। कभी-कभी तो यह नौबत आती है कि रास्ते में ही पेशेंट की जान निकल जाती है। इस रोड के खराब होने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। आए दिन इस मार्ग पर एक्सीडेंट होते रहते हैं।

Views Today: 2

Total Views: 298

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!