नहर का पानी १५ मार्च तक जारी रखने की मांग
अनोखा तीर, हरदा। किसान मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार को जिला पंचायत की जनसुनवाई में कलेक्टर आदित्य सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने नहर का पानी 15 मार्च तक जारी रखने की मांग की है। मोर्चा के पवन विश्नोई ने बताया कि बैडागांव, रेलवा, उटपडांव, धनगांव और सेम्लया गांव के किसानों को विभाग ने 5 मार्च को नहर का पानी बंद करने की सूचना दी है। इन गांवों में किसानों ने मक्का की फसल लगाई है। फसल को अभी एक और सिंचाई की आवश्यकता है। किसानों का कहना है कि अगर अभी पानी बंद किया गया तो मक्का की फसल पूरी तरह नहीं पक पाएगी। इससे उन्हें भारी नुकसान होगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 मार्च तक नहर के पानी की समय सीमा नहीं बढ़ाई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों ने यह भी बताया कि इन गांवों में मूंग की फसल के लिए भी नहर का पानी नहीं दिया जाता है। उन्होंने कलेक्टर से नहर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पानी की समय सीमा बढ़ाने के निर्देश देने की मांग की है।
Views Today: 2
Total Views: 140