गोबर की खाद भरे ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

schol-ad-1

हरदा में दर्दनाक सड़क हादसा…
अनोखा तीर, हरदा। सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा करीब एक बजे  नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर हुआ। जहां बाइक सवार चाचा- भतीजे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नगवामाल निवासी अशोक पिता मूलचंद सारण उम्र 4५ वर्ष और उनके भतीजे मुकुल पिता पूनमचंद सारण  उम्र 2८ वर्ष के रूप में हुई है। दोनों किसी काम से नगावा से हरदा जा रहे थे। तभी रास्ते में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पलासनेर स्थित सोयाबीन प्लांट के पास गोबर खाद से भरे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने के एसआई मनीष चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों खेती का का कार्य करते थे।

इनका कहना है…
बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रक पीवी १३ बीएम ९५६१ को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्रायवर मूलत: उत्तर प्रदेश का रहनेे वाला है। ट्रक में गोबर की खाद भरी थी। मामले में अपराध पंजीबंद्ध कर लिया गया है।
संतोष सिंह चौहान, सिविल  लाइन थाना प्रभारी

Views Today: 4

Total Views: 242

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!