प्रतीक चिन्ह का किया विमोचन, हरदा के सामाजिक बंधु हुए शामिल  

गुरव समाज की त्रैमासिक बैठक संपन्न
 अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन गुरव समाज कल्याण संघ की त्रैमासिक बैठक का आयोजन रविवार को सनावद में प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले, सनावद अध्यक्ष जुगनू सवनेर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों हरदा, खरगोन, सनावद, इंदौर, बड़वानी, टिमरनी, बड़वाह, सेंधवा, अन्य से गुरव समाज कल्याण संघ के 60 से अधिक सदस्य, पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम महर्षि दधीचि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तदपश्चात बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपना परिचय दिया। नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया। तीन सदस्यों की नवनियुक्ति की गई। हरदा के उमेश चोलकर को प्रदेश प्रवक्ता, जयंत भद्रवाले को कार्यालय मंत्री का पद का दायित्व दिया गया। प्रिंट मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने बताया कि बैठक दो सत्रों में गुरव समाज मांगलिक भवन राज मंदिर के पास सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संघ के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया गया। त्रैमासिक बैठक में कल्याण संघ के वर्ष 2025 में आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, आयोजनों की रूपरेखा पर चर्चा की गई और संघ के पूर्व के लंबित कार्यों पर निर्णय लिए गए। साथ ही आगामी माह में समाज के 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठजनों जिन्होंने पूर्व में समाज के लिए अपना योगदान दिया था उन्हें एक विशेष बड़े आयोजन के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने, सामाजिक जनगणना, समाज जनों को शासन की योजनाओं के लाभ दिलवाया जाना, पंचायतों का रजिस्ट्रेशन करवाना, आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना, नवीन पंचायतों का गठन करना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर हरदा से अध्यक्ष बलराम काले, उमेश चोलकर, जयंत भद्रवाले, धीरेन्द्र सेवारिक, महेश बड़ोदिया, संतोष काले, हेमंत मोराने शामिल हुए।

Views Today: 4

Total Views: 342

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!