राजीव साबू, सोडलपुर। ग्राम के कान्हा बाबा मैदान पर आईपीएल की तर्ज पर चल रहे विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन तीन मैच खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला लुनिया फाइटर और जंभ इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें लुनिया फाइटर ने निर्धारित पांच ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए हैं, जिसमें मोहित ने 10 गेंद में 19 रन बनाए। 2 छक्के और एक चौके की मदद से वही जंभ इलेवन ने 53 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। जिसमें विवेक ने नौ गेंद में 27 रन, तीन छक्के और एक चौके की मदद से बनाए। वहीं दूसरा मुकाबला एसजीके और अंकित इलेवन के बीच में पांच-पांच ओवरों का खेला गया। जिसमें अंकित इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए। वहीं एसडीके ने निर्धारित पांच ओवर में 57 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। जिसमें माजिद ने 13 गेंद में 35 रन तीन छक्के और तीन चौके की मदद से बनाए। वहीं तीसरा मुकाबला लोनिया फाइटर और अंकित इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित इलेवन ने निर्धारित 7 ओवर में 98 रन बनाए जिसमें हरिओम ने 13 गेंद में 40 रन चार छक्के और दो चौके की मदद से। वही लोनिया फाइटर ने भी सात ओवर में 98 रन बनाए। जिसमें विक्रम सिंगर ने 17 गेंद में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 40 रन बनाए। दोनों टीमों के बराबर रन बनने के चलते एक-एक अंक दिए गए। रविवार होने के चलते मैच देखने बड़ी संख्या में गांव सहित आसपास के खेल प्रेमी पहुंचे। वहीं सोमवार के दिन चार मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला श्री श्याम इलेवन सोडलपुर -रीजनेबल इलेवन सोडलपुर के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला श्री श्याम इलेवन रुदलाय-गुरु कन्हा बाबा इलेवन सोडलपुर। तीसरा मुकाबला श्री गुरु कान्हा बाबा इलेवन और श्री श्याम इलेवन सोडलपुर। चौथा मुकाबला रीजनेबल सोडलपुर और श्री श्याम इलेवन रुंदलाय के बीच खेला जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 406