अनोखा तीर, हरदा। रविवार को रेवा शक्ति अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के उद्देश्य से कन्या शाला खिरकिया में बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता मासरे ने बताया कि सुकन्या टीम एवं लाडली टीम के बीच आयोजित मैच में लाड़ली टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और निर्धारित 5 ओवर में कुल 48 रन बनाए जवाब में सुकन्या टीम द्वारा 47 रन ही बना सकी। विजयी टीम लाड़ली को गोल्डन मेडल दिया गया, जबकि उपविजेता टीम ‘सुकन्याÓ को सिल्वर मेडल दिया गया। विजेता टीम की कप्तान माला बौरासी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। उनके द्वारा 24 रन बनाए गए एवं एक विकेट भी लिया गया।
Views Today: 4
Total Views: 326