अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संभावित प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज की उपलब्धता के आंकलन के लिए ओपन ट्रायल होल्कर स्टेडियम, इन्दौर में 4 मार्च प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ी की आयु सीमा जन्म 1 सितम्बर 2002 या उसके बाद और 1 मार्च 2006 के पहले हुआ हो। यह ओपन ट्रायल उक्त गतिविधि हेतु किसी भी खिलाड़ी को प्रवास, खानपान, आवास हेतु मध्यप्रदेश किकेट संगठन द्वारा काई भत्ता/सुविधा नहीं दी जाएगी।
Views Today: 4
Total Views: 232