356 यात्री पकड़े गए, 1.83 लाख जुर्माना वसूला

भोपाल मंडल के 3 स्टेशनों पर चलाया ‘किलाबंदीÓ टिकट चेकिंग अभियान
टिकट है तो सफर आसान: भोपाल मंडल का व्यापक टिकट चेकिंग अभियान
अनोखा तीर, इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में भोपाल मंडल द्वारा अधिकृत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा रेल राजस्व में वृद्धि करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल मंडल के 3 स्टेशनों जैसे इटारसी, बीना, गुना स्टेशनों पर एक साथ सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक वाणिज्य विभाग के 4 पर्यवेक्षक, 38 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में चलाये गए। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई ताकि कोई भी यात्री बिना जाँच के स्टेशन के बाहर न जा सके। इस किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान इटारसी स्टेशन पर कुल 36 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 88 यात्री पकड़े गए, जिनसे 52,020 रूपए बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 133 यात्री पाए गए, जिनसे 64,930 रूपए बतौर जुर्माना/किराया वसूला गया। इस प्रकार इटारसी स्टेशन पर चले इस किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 221 मामलों से कुल रुपये 1,16,950 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

Views Today: 2

Total Views: 136

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!