हरदा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…
रात ढाई बजे २४ लाख की शराब से भरा आयशर ट्रक किया जब्त
अनोखा तीर, हरदा। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे टिमरनी थाना पुलिस ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर एक होटल के पास से 24 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने एक आयशर ट्रक से 361 कार्टून में 4332 बोतल शराब बरामद की। यह शराब मध्यप्रदेश के धार से उड़ीसा में सप्लाई के लिए जा रही थी। रविवार को सुबह ११ बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अभिनव चौकसे ने प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। पुलिस कप्तान ने बताया कि रात करीब ढाई बजे टिमरनी पुलिस हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान एएसआई रामभोग शर्मा और वाहन चालक निलेश तिवारी ने एक संदिग्ध वाहन देखा। उन्होंने तुरंत एसडीओपी आकांक्षा तलया को सूचित किया। एसडीओपी तलया और टीआई रोशनलाल भारती ने सुंदरम होटल के पास डाक पार्सल लिखे ट्रक को रोका। ट्रक में ग्वालियर निवासी ड्राइवर अजयसिंह और हेल्पर राघवेंद्र सिंह थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे धार से अंग्रेजी शराब लेकर उड़ीसा जा रहे थे। उनके पास शराब परिवहन का कोई वैध कागजात नहीं मिला। एसपी ने बताया कि यह जिले में शराब तस्करी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में दिखी एसडीओपी आकांक्षा तलया
रात्रि गश्त के दौरान एसडीओपी तलया को जैसे ही सूचना मिली वह मौैके पर पहुंच गई। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी भी दिखाई दी। एसडीओपी तलया मानो रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में वहां पहुंची हो। गोद में बेटी को लिए तलया कार्रवाई करती देखी गई। एसडीओपी तलया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बेटी के जिद करने पर वह उसे अपने साथ ले गई। अमूमन वह बेटी को साथ नहीं ले जाती है। चूंकि मामला गंभीर था और समय से मौकेे पर पहुंचना जरूरी था इधर बेटी के साथ चलने की जिद थी।
पुलिस टीम को एसपी ने किया सम्मानित
प्रेसवार्ता केे बाद पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे ने इस बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। जहां टीम को प्रशस्ति पत्र औैर मेडल से नवाजा गया। टिमरनी पुलिस की इस सफलता पर उन्हें बधाईयां दी गई, साथ ही टीम को पुरस्कार दिए जाने की बात भी कही गई।
इस तरह कार्रवाई को दिया गया अंजाम
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी के निर्देश पर थाना प्रभारी रोशनलाल भारती द्वारा टीम गठित कर औचक रात्रि गश्त व पाइंट चेकिंग की गई। रात्रि गश्त के दौरान टिमरनी पुलिस द्वारा इंदौर-बैतूल हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर जिस पर डाक पार्सल लिखा हुआ था संदिग्ध रूप से सुंदरम होटल के पास से गुजरते हुए दिखाई दिया। कंटेनर का नंबर महाराष्ट्र का होने से शंका हुई और पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोककर वाहन चालक से पूछताछ की गई। जिस पर चालक ने अपना नाम अजय सिंह निवासी ग्वालियर एवं हेल्पर ने अपना नाम राघवेन्द्र सिंह निवासी ग्वालियर बताया। वाहन में भरे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर चालक एवं हेल्पर द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। जिससे उक्त वाहन की खुलवाकर तलाशी ली गई। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 361 कार्टूनों में कुल 4332 बोतल अंग्रेजी शराब (गोवा ब्रांड व्हिस्की) पाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह शराब मध्यप्रदेश के धार जिले में निर्मित होकर उड़ीसा राज्य में अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी। चालक एवं हेल्पर के पास शराब परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज, लाइसेंस या परमिट नहीं मिला, जिससे यह अवैध शराब परिवहन का मामला पाया गया। टिमरनी पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर को जप्त कर चालक एवं हेल्पर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
Views Today: 2
Total Views: 238