पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और धूमधाम से हुआ यात्रा का स्वागत

schol-ad-1

मां नर्मदा घाट गोयत में समाप्त हुई शिव करूणाधाम के पीठाधीश्वर शांडिल्य महाराज की परिक्रमा पदयात्रा
 5 हजार लोगों ने लिया भंडारा प्रसादी का लाभ
अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को गोयत स्थित मां नर्मदा के घाट पर हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त एकत्रित हुए। जहां शिव करुणाधाम आश्रम के संत पीठाधीश्वर सुदेश शांडिल्य महाराज के सानिध्य में 6 दिसंबर 2024 को यहीं से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ की गई थी जो ८५ दिन बाद पुन: यही समाप्त हुई। इस अवसर पर ग्राम गोयत के राजेश पटेल सहित नर्मदा भक्तों ने यात्रा के गोयत पहुंंचने पर यात्रा की अगवानी की। जियमें कलश यात्रा के साथ ही पुष्पवर्षा, आतिशबाजी कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तीमय हो गया। इस अवसर पर मां नर्मदा के भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था। जिसमें आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग पांच हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। संत शांडिल्य महाराज द्वारा यह परिक्रमा पदयात्रा सामाजिक समरसता के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी। यात्रा 85 दिनों में पूर्ण हुई। परिक्रमा में 50 परिक्रमावासी शामिल रहे। परिक्रमा करीब ३ हजार ५०० किलोमीटर की रही। परिक्रमा समापन मां नर्मदा की आरती के पश्चात किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 318

Leave a Reply

error: Content is protected !!