संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों को दी सलाह

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। कृषि विभाग के अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के संयुक्त दल ने शुक्रवार को ग्राम बारंगा, बारंगी, भटपुरा, कमताड़ा सहित अन्य ग्रामों के कृषको की चना एवं गेहूं फसलों का निरीक्षण कर समसामायिक सलाह दी। निरीक्षण के दौरान ग्राम भटपुरा के किसान खेत में गेहूं फसल में फंफूद जनित रोग फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट के लक्षण आंशिक रूप से देखे गए। संयुक्त दल ने किसानों को फंफूदनाशक दवाई प्रोपीकोनाजोल 250 एम.एल. प्रति एकड़ अथवा टेबुकोनाजोल 250 एम.एल. प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतराल पर 120 से 125 लीटर पानी में पावर स्प्रेयर द्वारा छिड़काव करने की सलाह दी। साथ ही आगामी गेहूं फसल के लिए बीज दर कम करने व इस किस्म का बीज उपयोग नही करने की सलाह दी गई। उप संचालक कृषि जे.एल. कास्दे ने किसानों को सलाह दी है कि वर्तमान में जिन किसानों की फसल गबोट की अवस्था में है, वे स्प्रिंकलर से सिंचाई न करे तथा आगामी ग्रीष्मकालीन मूंग फसल में गहरी जुताई तथा बीज उपचार कर बोनी करें।

Views Today: 6

Total Views: 148

Leave a Reply

error: Content is protected !!