नदी में तैरता मिला 6 दिन से लापता 57 वर्षीय बुजुर्ग का शव

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार की शाम नदी में एक शव तैरता मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार शव ५ से ६ दिन पुराना प्रतित हो रहा है। वही मृतक की पहचान ग्राम दूधकच्छ निवासी भैयालाल गौर उम्र 57 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक 23 फरवरी 2025 से लापता थे। परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उन्हें मिर्गी के दौरे भी आते थे। वे अपने परिवार के साथ घटना स्थल के पास खेत में बने मकान में रहते थे। उनकी गुमशुदगी के बाद से परिजन चिंतित थे और उन्हें हर जगह तलाश कर रहे थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भैयालाल गौर टिमरन नदी तक कैसे पहुंचे और उनकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई। शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल में मर्चुरी में रखा गया है। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Views Today: 8

Total Views: 296

Leave a Reply

error: Content is protected !!