गौवंश की सुरक्षा के लिए कठोर नया कानून बनाने की मांग
अनोखा तीर, हरदा। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बजरंग सेना ने संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन गौवंशीय पशुओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर चिंता व्यक्त करते हुए सख्त कानून बनाने की मांग की गई। बजरंग सेना के प्रदेश संगठन मंत्री उमेश प्रजापति ने कहा कि ऐसे अपराधों पर कठोर कार्रवाई आवश्यक है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत ने भी इस मांग का समर्थन किया। ज्ञापन में बताया गया कि पहले की धारा 377 के तहत ऐसे अपराधों के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 में भी इस तरह के अपराधों के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं है। बजरंग सेना ने प्रधानमंत्री से गौवंशीय पशुओं की सुरक्षा के लिए नया कानून बनाने और दोषियों को कड़ी सजा का प्रावधान करने की अपील की है।
Views Today: 2
Total Views: 78