अनोखा तीर, हरदा। कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा योजना अंतर्गत पांच दिवसीय राज्य के बाहर कृषक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला हरदा के 24 किसानों का दल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली पूसा विज्ञान मेला 2025 में सम्मिलित हुआ। वहां पर कृषक बंधुओं नेनवीन तकनीकी की अध्धयन बीज की नई-नई किस्मों की जानकारी एवं अन्य विभिन्न तकनीकी जानकारी प्राप्त की। दल का नेतृत्व डॉ. श्रीचंद जाट बीटीएम आत्मा टिमरनी, अनिल मलगाया एटीएम हरदा द्वारा किया गया। बताया गया कि कृषकों के दल में हरदा, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव, सिराली एवं हंडिया के किसान सम्मिलित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 332