वर्षों की खंडित पूजन-अर्चन परम्परा का हुआ पुर्नस्थापन

schol-ad-1

अनोखा तीर, गोंदागांव। हरदा जिले के ग्राम गोंदागांव में श्री गंगेश्री मठ न्यास बिरजाखेड़ी के द्वारा आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मठ में वर्षों से खंडित पूजन-अर्चन परंपरा का पुर्नस्थापन किया गया। इस अवसर पर श्री गंगेश्री मठ न्यास ने भगवान दत्तात्रेय जी का पंचोपचार पूजन, गंजालेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक तथा मां नर्मदा माई का पूजन किया गया। साथ ही मठ में स्थित समाधियों का पूजन भी हुआ। सभी पूजनादि कर्म शास्त्रोक्त पद्धति से न्यास के सहसचिव रामवीर व्यास और आचार्य संदीप के साथ बटुकों द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर न्यास के उपाध्यक्ष महंत गोविंद गिरी, ग्राम सरपंच अंतर सिंह एवं गोंदागांव के साथ-साथ अन्य गांवों के ग्रामवासीजन तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 202

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!