अनोखा तीर, हरदा। नगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विभिन्न आयोजन किए गए। इसी के साथ स्थानीय कृषि मंडी प्रांगण में टीमकला शास्त्रम् द्वारा रांगोली से २००० वर्ग फुट में द्वादश ज्योतिर्लिंग की कलकृति बनाई गई। जिसे पूरा करने में टीम को 24 घंटे का समय लगा। जिसमें 20 कलाकारों कि सहभागिता रही। टीम में गौतम पटेल, नीरज अहिरे, करण सीरिया, प्रशांत साध, अक्षय गौर, प्राची गौर, कल्पना पवार, सुरभि राजपूत, दिया सोनी, आयुषी परिहार, नंदिनी पंडित, आशुतोष भलावी, अंशिका धवले, पियूष पटवारे, उदय राजपूत, नयन वर्मा, केशव बांके, सार्थक सोनी आदि उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 194