अनोखा तीर, हरदा। दूधकच्छ निवासी भैयालाल गौर उम्र ५७ साल 23 फरवरी को सुबह 6 बजे से लापता है। उनके परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है। सूचनाकर्ता मुकेश गौर ने बताया कि उसके चाचा भैयालाल अपने परिवार के साथ खेत में बने मकान में रहते हैं, जिनका मानसिक संतुलन ठीक नही हैं, वही मिर्गी के दौरे भी आते हैं, वह २३ फरवरी सुबह से अपने घर से लापता हैं।
Views Today: 2
Total Views: 162