वाहन चैकिंग का कार्य शेड्यूल बनाकर करें : विधायक

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर हरदा जिले में पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग का कार्य शेड्यूल बनाकर किए जाने की मांग की है। विधायक डॉ. दोगने ने ज्ञापन में बताया कि हरदा जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिदिन वाहन चेकिंग कार्य किया जा रहा है। जिससे आमजन को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। यदि व्यक्ति खिरकिया से चेकिंग का सामना करके आता है। उसे हरदा, हंडिया, टिमरनी में भी चेकिंग का सामना करना पड़ता है। जिससे पुलिस का भी समय खराब होता है व्यक्ति भी अनावश्यक परेशान होता है और छोटे व्यापारी जो की खरीदी करने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से शहर आते हैं वह भी अनावश्यक की जा रही वाहन चेकिंग के कारण आना बंद हो गए हैं, जिससे कि व्यापार खत्म हो रहा है। इस हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा हरदा जिले में की जा रही वाहन चेकिंग कार्य शेड्यूल बनाकर समय-समय पर किया जाए, जिससे हरदा जिलेवासियों को असुविधा न हो।

Views Today: 2

Total Views: 88

Leave a Reply

error: Content is protected !!