अनोखा तीर, हरदा। छीपाबड़ में सोमवार शाम एक नगर पालिका लाइनमैन बिजली की मरम्मत करते समय स्काई लिफ्ट से गिर गया, जिससे उसके दोनों पैरों में फे्रक्चर हो गए। घायल लाइनमैन की पहचान 55 वर्षीय सुशील पाटनकर के रूप में हुई है। वह छीपाबड़ का ही रहने वाला है। दुर्घटना उस समय हुई जब वह बिजली लाइन की मरम्मत कर रहा था। स्काई लिफ्ट का गियर अचानक टूट गया और वह 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। सुशील के दोनों पैरों में फै्रक्चर हो गया है। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत खिरकिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उसका सीटी स्कैन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस हादसे में एक बालिका भी घायल हुई है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
Views Today: 4
Total Views: 328