अनोखा तीर, हरदा। जिले में एक युवक ने पत्नी के शराब पीने से मना करने पर नाराज होकर आत्महत्या की कोशिश की। मामला रविवार रात करीब 10 बजे गांव गवासेन का है जहां रहने वाले केसु भलावी उम्र 23 वर्ष ने शराब पीने की जिद की। पत्नी के मना करने पर वह गुस्से में आ गया और घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर केसु को बचाया। घटना के समय उसके माता-पिता खेत में थे। परिजनों को सूचना मिलने पर रात एक बजे एंबुलेंस से केसु को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कैसु हलवाई का काम करता है और शराब पीने का आदी है।
Views Today: 2
Total Views: 168